टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. दीपावली के दिन लोग माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं. ग्रंथों के मुताबिक यदि दीपावली के दिन आप घर में 5 चीजों का घर लाना काफी शुभ माना जाता है. क्योंकि ये चीजें माता लक्ष्मी की प्रिय चीजों में शामिल है, जिसकी वजह से माता खुश होती है.ये 5 चीजें क्या है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरीये बतायेंगे.
दीपावली पर घर में लाये ये 5 चीजें
धातु का कछुआ-हिंदु धर्म में कुछ चीजों को शुभ माना जाता है, जिसमें कछुआ में शामिल है.वहीं यदि ये किसी धातु का रहता है, तो और शुभ माना जाता है.इसको दीपावली के दिन घर में लाना अच्छा होता है, क्योंकि इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
लक्ष्मी कुबेर की मूर्ति- दीपावली के दिन धन की देवी माता और कुबेरदेव की पूजा की जाती है.यदि आप इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति घर लाते है, तो ये शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रशन्न होती है.
11 गोमती चक्र-वहीं दीपावली के दिन 11 गोमती चक्र घर लाना भी शुभ माना जाता है. इसके पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखने से धन की बरसात हाने लगती है.और आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है.
श्री यंत्र- लोग माती लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए घर में श्री यंत्र की स्थापना करते है पूजा करते है. श्री यंत्र में माता लक्ष्मी के साथ 35 अन्य देवी देवताओं के चित्र होते हैं.जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
लक्षमी कौड़ी-वहीं लक्षमी कौड़ी भी घर में लाना शुभ माना जाता है, धर्म ग्रंथो की माने, तो माता लक्ष्मी की उत्पति समुद्र से हुई है और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है. इसलिए इसको धन की प्रापति होती है.