टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हर साल दीपावली के 2 दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोग सोने चांदी की खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही लोग बर्तन भी खरीदते हैं. इस बार धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर आपको क्या खरीदना चाहिए और किस चीज को भूलकर भी घर नहीं लाना चाहिए. इसके बारे में हम आपको आज आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
धनतेरस के इस शुभ मूहर्त पर खरीदे सोना-चांदी
आपको बताये कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर पड़ने वाले धनतेरस के दिन लोग भगवान धन्वंतरि, कुबेर जी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पुरानी मान्यता के अनुसार यदि धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोना चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर साल भर बनी रहती है. वहीं धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीदने वाले पर माता लक्ष्मी की कृपा सालों भर बरसती रहती है.
सालों भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
वहीं इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. वहीं धनतेरस के शुभ मुहूर्त के दौरान कुछ ऐसी भी चीज हैं जिसे भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन लोहे और कांच की बनी चीजे गलती से भी नहीं खरीदनी चाहिए.