जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): एक दूसरे मिल जुलकर रहने से आपस में प्यार बढ़ता है, जिसके लिए लोग अक्सर दोस्त भाई या बहन आपस में खाना से लेकर कपड़े गहने, चप्पल जूते शेयर करते है.जैसे कभी बहन ने दूसरी बहन के कपड़े पहन लिए, कभी दोस्त ने दोस्त की चप्पल पहन ली, तो कभी किसी के ज्वैलरी यूज कर ली. लड़कियों में ज्यादातर यह चीज देखी जाती है क्योंकि वह चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा कपड़े जूते और मेकअप के समान उनके पास हो और बदल बदल कर भी पहने लेकिन इसके लिए उन्हें अपने दोस्त भाई बहन या और ने रिश्तेदारों से कुछ चीज मांगनी पड़ती है और वह उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपकी एक गलती आपके जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है.
आप दुसरे लोगों के सामान को इस्तेमाल करते है, तो आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है
हिंदु परंपराओं में कुछ ऐसी है चीजों का वर्णन किया है, जिसको यदि आप दुसरे लोगों के सामान को इस्तेमाल करते है, तो आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है. आज हम आपके इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कौन सी ऐसी तीन चीजें हैं, जो दूसरों का यूज नहीं करना चाहिए. इसमें सबसे पहले नंबर पर चप्पल आता है.दुसरे नंबर पर छाता, और तीसरे नंबर मानटीका आता है. दुसरे के इन तीन चीजों का भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
चप्पल:आपको कभी भी दूसरों की चप्पल नहीं पहनना चाहिए,वरना उस व्यक्ति के जीवन के दुख भी आपको ही काटने पड़ते हैं और आपके जीवन में परेशानियों ही आती है. आप दुखों से घिर जाते हैं, ऐसे लोगों के साथ रास्ते में कोई अनहोनी या दुर्घटना होने का डर रहता है. जिस व्यक्ति का आपने चप्पल पहना होता है उसकी जगह आपकी ह दुर्दशा होती है.इसलिए अब से दुसरों के पैरों की चप्पल पहनने से ये बातें जरुर याद रखें.
छाता:वहीं दुसरों का छाता भी कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.ऐसा करने से उस व्यक्ति की सारी परेशानियां आपके पीछे पड़ जाती है, और आप हमेशा परेशान रहने लगते है, इसलिए दूसरे लोगों का छाता कभी प्रयोग नहीं करना चाहिए. यदि आपके घर में किसी दुसरे का छाता रखा हो, तो जल्दी उसको वापस कर दें.
मांग टीका:वहीं महिलाओं को कभी भी दुसरी महिला का मांग टीका नहीं पहनना चाहिए. इससे आपके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती है.कभी भी दुसरों का मांग टीका नहीं पहने.
नोट:आर्टिकल में दी गई जानकारी का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है