रांची(RANCHI): हर साल रांची में दुर्गा पूजा में बेहद धूम-धाम के साथ मनाया जाता हैं. इस दौरान कई आकर्षक पंडाल भी बनाए जाते है जो लोगों को काफी पसंद आता हैं. वहीं इसी के तर्ज पर इस वर्ष भी रांची में कई ऐसे पंडाल बने हैं जो काफ़ी आकर्षक है, वहीं अगर हम बकरी बाजार की बात करें तो यहां हर साल की तरह इस साल भी भव्य पंडाल बनाए गए हैं. इस बार बकरी बाजार में राजस्थान के प्राचीन महल एवं इमारत के थीम पर पंडाल बनाए गए हैं. हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि पश्चिम बंगाल के राष्ट्रपति अवार्ड विनर पंडाल कारीगर गोरांगो कोयली की दिशा निर्देश से यह पंडाल काफ़ी बारीकी से राजस्थान की कला को दर्शाई गई है.
पंडाल का प्रवेश द्वार करेगा लोगों को आकर्षित
वहीं बकरी बाजार पंडाल में सबसे खास बात यह है कि इस वर्ष मां दुर्गा डोली में चढ़कर आई है, जिसे पंडाल में भी दिखाया गया हैं. दरअसल पंडाल के प्रवेश द्वार में डोली है, डोली को कहार द्वारा पकड़ा गया है. जहां उसी डोली को पंडाल का प्रवेश द्वार बनाया गया है, यह लोगों को खूब अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं.
राजस्थान के लोक कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन
वहीं बकरी बाजार दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि दो महीने पहले ही पंडाल का काम शुरू कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पंडाल बनाने में तकरीबन 55 लाख रुपये खर्च हुए थे लेकिन कुल बजट 80-90 लाख का है. तो वहीं उन्होंने मां की प्रतिमा के बारे में उन्होंने बताया कि मां की सिंगार राजस्थानी थीम पर किया गया है.