टीएनपी डेस्क(TNP DESK):महाशिवरात्रि सनातन धर्म में बहुत अधिक महत्व रखता है महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और तीनों लोक के स्वामी भगवान शिव के विवाह की तिथि है. एक तरफ जहां सरस्वती पूजा के दिन यानी बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ का तिलक होता है, वही शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भोलेनाथ शादी के पवित्र बंधन में बंधते है, उसी दिन भोलेनाथ का विवाह धूमधाम से संपन्न होता है. इस पर्व को लेकर हिंदू लोगों में काफी उत्साह होता है, इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा.
ये शुभ संयोग 300 साल बाद बन रहा है
आपके बताये कि इस दिन लोग भगवान शिव की उपासना करते हैं और पूजा पाठ के साथ उपवास भी करते हैं. वहीं इस साल पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर एक बहुत ही विशेष सहयोग बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग, सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का सहयोग करने जा रहा है.ये शुभ संयोग 300 साल बाद बन रहा है. जिसकी वजह से इन चार राशि वाले लोगों को काफी लाभ होने वाला है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि महाशिवरात्रि पर बनने वाले इस दुर्लभ संयोग से किस राशि के लोगों को लाभ होने वाला है.
वृषभ राशि इस बार की महाशिवरात्रि वृषभ राशिवालों के लिए काफी शुभ है.जिससे इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वहीं भगवान की कृपा से शुभ समाचार भी मिलने की संभावना है. वहीं व्यापार करनेवालों को बहुत लाभ होगा, वहीं नौकरी वालों का प्रमोशन हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी खुशियां रहेंगी.
सिंह राशि इस महाशिवरात्रि के पर्व से सिंह राशिवालों के लिए नौकरी में लाभ के योग बन रहे है. यदि मेहनत से काम किया,प्रमोशन हो सकता है, वहीं सेहत भी अच्छी रहेगी.
तुला राशि वहीं साल 2024 की महाशिवरात्रि तुला राशिवालों के लिए भी शुभफलदायी है.इनके लिए आय के नये स्रोत खुलेंगे, मान सम्मान बढ़ेगा, कार्यक्षेत्र में भी पद प्रतिष्ठा बढ़ेंगी.यदि इस राशि के लोग निवेश करते है, तो लंबे समय तक लाभ होगा.
कुंभ राशि वहीं कुंभ राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि के दिन से ही अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, शिव जी की कृपा से इनकी किस्मत चमकेगी, धन खर्च पर भी नियंत्रण रखें नौकरी में अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है.