मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक की रविवार की देर रात चाकू गोदकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का खून से लथपथ शव शहर के डीएवी स्कूल रोड में भितहा के पास से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात्रि पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई. कई घण्टे के मशक्कत के बाद युवक की पहचान हो सकी. मृत युवक बड़ा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर के चमन पटेल के रूप में हुई है.
पुलिस घटना की जांच कर रही
मृतक के बड़े भाई गोपाल पटेल ने बताया कि चमन पटने घूम-घूम कर मजदूरी करता था. वह बीती रात नौ बजे घर से अपने बाइक से निकला था. रात लगभग 12 बजे पुलिस घर खोजते-खोजते पहुंची और पुलिस ने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस ने हॉस्पिटल जा कर शव की पहचान करने की बात कही. उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचकर चमन की पहचान की. फिर पुलिस के साथ घटना स्थल पर गया,तो घटनास्थल से चमन का बाइक,चप्पल और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ. मृतक के भाई के अनुसार उसके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था. वह मजदूरी का काम करता था. किसी से दुश्मनी नहीं थी. हालांकि,पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रविवार के रात में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दिया गया है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने हीं शव को बरामद कर उसकी पहचान करायी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन हत्यारे की पहचान हो गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. घटनास्थल से एक हत्या में प्रयुक्त चाकू, चप्पल और बाइक बरामद किया गया है. वहीं उसका मोबाईल रामगढ़वा में होने की बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है.
4+