टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बरसात आने के साथ ही त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स की समस्या आम हो जाती है. मानसून में चेहरे की पोर्स ब्लॉक हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरे पर कई तरह के दाने फोड़ें-फूंसी निकल आते हैं. जो देखने में काफी खराब लगते हैं. आपके चेहरे की चमक को भी खराब कर देते हैं. इसके लिए लोग तरह-तरह के बाजार में मिलने वाली फेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह आगे चलकर आपके चेहरे को खराब कर देती है.
चेहरे के लिए रामबाण है मुल्तानी मिट्टी
यदि आप नेचुरल तरीके से अपने चेहरे की रिपेयरिंग करना चाहते हैं तो बरसात के दिनों में आपको अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहिए. ये स्किन के लिए एक रामबाण इलाज है.जो आपके चेहरे की त्वचा के टेक्सचर को सामान्य कर देता है. साथ ही आपके चेहरे को ठंडक में मिलती है. यह किस तरीके से आपके चेहरे को लाभ पहुंचाता है और कैसे इसका इस्तेमाल करना है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बतायेंगे.
मुल्तानी मिट्टी के इस मास्क से दमक उठेगा चेहरा
वहीं मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कटोरी लेनी है. उसमें एक चम्मच मुल्ताना मिट्टी लेनी है, इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको गुलाब जल डालना है, यदि आपके पास गुलाब जल उपलब्ध नहीं है, तो इसमे दूध का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फिर मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना है. इसको लगभग 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर ही रहने देना है, और फिर पानी से धो लेना और साफ कपड़े से पोंछ लेना है.
मुल्तानी मिट्टी पिपल्स में करता है फायदा
वहीं आप इसको दूसरे तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको एक कटोरी लेनी है,फिर इसमे दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है, इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर, लेना है और आधा चम्मच हल्दी पाउडर में पानी मिलाकर इसको अच्छे से फेट लेना है. फिर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें, यदि आपके चेहरे पर पिपल्स है तो पूरी रात लगाकर सो जाएं और सुबह इसे धो ले.
चेहरे को आप इस तरीके से सुरक्षित रख सकते है
बरसात के दिनों में स्किन के साथ चेहरे को भी ज्यादा केयर करने की जरुरत पड़ती है, क्योंकि इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव की वजह से चेहरा डैमेज हो जाता है. इसको प्राकृकित रुप से रिपेयरिंग करने के लिए मुल्तानी मिट्टी हर तरीके से काम करता है. इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच कोकोनट वाटर, एक चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दूध लेना है, और सभी चीजों को मिलाकर सभी का एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करना है, फिर चेहरे पर लगभग 10 से 15 मिनट रखना है, इसके बाद पानी से फेस क्लीन कर लेना है. इससे चेहरे पर चमक आती है.
4+