टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-बिहार में सियासत की उठा-पटक और खटपट होते रहती है. यहां सूनापन शायद ही देखने को मिलता है. अभी नीतीश कुमार के एनडीए में आने की चर्चा और कयास को लेकर तरह-तरह की अटकले सुनने को मिल रही है. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश इन तमाम कयासबाजियों को बेबुनियाद और बकवास पहले ही बता चुके हैं. इधर पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन के जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद विपक्ष का हमलावर रुख तेज हो गया है. ऐसी बाते सामने आ रही है कि जल्द ही जेडीयू टूट जाएगी. लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी इसे लेकर एकबार फिर सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है. उनका कहना है कि इस मौके पर सीएम प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, जो उनका शुरु से शगल रहा है. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के एनडीए में स्वागत वाले बयान को लेकर भी अपने चाचा पर ही तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनके चाचा पशुपति पारस जदयू कोटे से ही मंत्री बने थे, इसलिए इस तरह की बात कह रहें हैं. जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन के इस्तीफे पर चिराग ने दावा किया कि जल्द ही जनता दल यूनाइटेड टूट जाएगी.
आरजेडी पर दबाव बना रहे नीतीश
चिराग ने बताया कि एक रणनीति के तहत राष्ट्रीय जनता दल पर नीतीश दबाव बना रहे हैं. इससे पहले भी देखा गया था कि नीतीश कुमार को जब भाजपा पर प्रेशर बनाना रहता था, तो वो राजद के लोगों से नजदीकी बढ़ाना शुरु करते थे. आज भी वैसी ही हालत है. अभी वो बीजेपी से नजदीकी होने का दिखावा कर रहें हैं. लेकिन, उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि अब वो करेंगे या करने जा रहें हैं. क्योंकि बिहार की जनता अब उन्हें पसंद नहीं करती है.
जनता दल यूनाइटेड समाप्त हो जाएगा
पूर्व विधान परिषद रणवीर नंदन के इस्तीफे पर भी चिराग ने अपनी बात रखी. उन्होंने दावा किया कि धीरे-धीरे पूरा जनता दल यूनाइटेड ही समाप्त हो जाएगा. चिराग की माने तो उनके दल से लड़ने वाले उनके पार्टी के नेता चुनावी मैदान में जाएंगे तो जनता पूछेगी कि आखिर नीतीश कुमार बार-बार पाला क्यों बदल लेते हैं. चिराग ने बोला कि बिहार की जनता को ये सब बाते घूम रही है. लिहाजा, जनता को जवाब देने के लिए नीतीश कुमार जी के पास कुछ नहीं है.
4+