टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की सबसे विश्वसनीय जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI के नए प्रमुख का चयन हो गया है. कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद सीबीआई के नए डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के दूसरे दिन ही यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगा दी. प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अफसर है. प्रवीण सूद के चयन वाली समिति में प्रधानमंत्री के अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन थे.
कौन हैं प्रवीण सूद
प्रवीण सूद के अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के नाम चर्चा में थे लेकिन आखिरकार प्रवीण सूद पर सहमति बनी. आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे प्रवीण सूद 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए. सबसे पहले वह मैसूर के एसपी बने थे. इसके अलावा वे बेलारी और रायचूर में पुलिस अधीक्षक के पद पर काम किया. बेंगलुरु में पुलिस कमिश्नर विधि व्यवस्था के पद पर भी उन्होंने काम किया है. 2020 में प्रवीण सूद गृह सचिव बनाए गए थे. यहां पर हम यह उल्लेख करना जरूर चाहेंगे कि प्रवीण सूद फिलहाल मुख्यमंत्री की कुर्सी की दौड़ में चल रहे. डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आएगी तो प्रवीण सूद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार देखें तो कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही डीजीपी को सीबीआई का निदेशक नियुक्त कर दिया गया. प्रवीण सूद वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे. वह 25 मई को रिटायर हो रहे हैं. 26 मई को प्रवीण सूद निदेशक का पद संभालेंगे.
4+