टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जून का महीना आ चुका है, लेकिन मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है.ऐसे में लोगों का प्रचंड गर्मी और हीट वेव से बुरा हाल है. लोग घर से निकलने से भी कतरा रहे हैं. वहीं घर में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. जिन लोगों के पास एसी या कूलर है वह लोग तो थोड़ी राहत पा रहे हैं, लेकिन जिन लोगों के घर में एसी और कूलर नहीं है.वो लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि पंखे से भी गर्म हवा आ रही है.जिससे परेशान होकर लोगों को पंखा बंद करना पड़ रहा है क्योंकि पंखा चलाना और बंद करना एक समान ही लग रहा है.ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने पंख से भी ठंडी कूलर वाली हवा ले सकते है.
अब पंखे की गर्म हवा से इस तरीके से पाएं छुटकारा
मिडिल क्लास परिवार में एसी और कूलर बहुत बड़ी बात होती है. मध्यम वर्ग के लोगों के पास ज्यादातर पंखा ही होता है लेकिन प्रचंड गर्मी में पंखा भी पूरी तरीके से काम नहीं कर रहा है ऐसे में लोग मजबूर होकर प्रचंड गर्मी से परेशान है. पंखे की गर्म हवा से परेशान होकर लोग पंखा भी बंद कर देते हैं. यदि आपके पंखे से भी गर्म हवा आ रही है तो यह खबर आपके लिए है.
सबसे पहले पंखे की पोजीशन को करें चेक
आपके पंखे से भी गर्म हवा आ रही है तो सबसे पहले आपको अपने पंख की पोजीशन को देखना है कई बार पंखे को सही तरीके से नहीं लगाने से भी पंखा गर्म हवा देता है. इसमें आप सबसे पहले काम यह कर सकते हैं कि पंखे की पंखुड़ियां यानी ब्लैड्स को आप चेक करें कि इसके सारे ब्लैड्स मुड़े हुए या फिर गलत तरीके से तो लगे हुए नहीं है.आपको यह भी चेक करना है कि आपका पंखा काउंटर वॉइस यानि घड़ी की उलटी दिशा में घूम रहा है कि नहीं. यदि घड़ी की उलटी दिशा में आपका पंख लगा हुआ होता है तो फिर आपके कमरे से उमस और गर्मी बाहर निकलती है और गर्मी कम लगती है.भले यह छोटी-छोटी बातें हैं लेकिन यदि आप उसका ध्यान रखते हैं तो आपका पंखा पूरी तरीके से ठंडी हवा देता है.
पंखे की ब्लैड्स को करें साफ
कई बार ऐसा होता है कि हमारा पंखा तो धीमी गति से घूमता है लेकिन बिजली की यूनिट उतने ही उठती है जितना तेज पंखा चलने पर होती है.ऐसे में आपको सबसे पहले यह चेक करना है कि आपकी पंखे में लगी ब्लड के आगे का हिसा यानी ब्लैड्स के आगे के हिस्से में धूल तो नहीं लगी हुई है यदि धूल जमी है तो आप उसको साफ करें, क्योंकि पंखे का ब्लड नुकीला होता है जो हवा को काटने का काम करता है यदि इस पर धूल जमी हो तो वह हवा को सही तरीके से काट नहीं पाता है और पंखा बहुत धीमा चलता है.
कंडेंसर खराब होने से भी धीमा चलता है पंखा
वहीं कई बार पंखे से कम हवा और ठंडी हवा इसलिए भी नहीं आती है क्योंकि इसके कंडेंसर में प्रॉब्लम होती है जब भी आपको लगे कि आपका पंखा बहुत धीमी गति से चल रहा है तो आपको सबसे पहले इसके कंडेंसरको चेक करना है यदि किसी तरह की कोई प्रॉब्लम है तो आप इसे तुरंत चेंज करवा करवाये यह बहुत ही सस्ता 30 से 40 रूपय में मिल जाता है लेकिन इसको लगते ही आपका पंखा फिर से नए पंखे की तरह तेज और ठंडी हवा देने लगता है.
पंखे को बीच-बीच में आधे घंटे के लिए करें बंद
गर्मी के दिनों में पंखे से गर्म हवा इसलिए भी आती है क्योंकि पंखे को हम लगातार कई घंटे तक चलता रहता है और इसे 1 मिनट भी बंद नहीं करते हैं.कई घंटे चलने की वजह से पंखे का मोटर गर्म हो जाता है और इसे गर्म हवा निकलती है. इसलिए गर्म गर्मी के दिनों में पंखे को बीच-बीच में कभी-कभी आधे घंटे के लिए बंद कर दिया करें इसे मोटर ठंडा हो जाएगा और आपका पंख से ठंडी हवा आएगी.
4+