Year Ender 2025: श्रद्धा की रिकॉर्ड भीड़, 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ये धार्मिक स्थल


TNP DESK- साल 2025 धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भारत के लिए बेहद खास रहा। देशभर में स्थित कई ऐतिहासिक और आस्था के केंद्र इस साल न सिर्फ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण चर्चा में रहे, बल्कि विकास, आयोजन और रिकॉर्ड यात्राओं की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहे. Year Ender 2025 में आज हम आपको उन प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा पर ले चलते हैं, जिनकी गूंज पूरे साल सुनाई दी.
अयोध्या राम मंदिर
2025 में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़े आकर्षणों में से एक रहा. देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे. राम नवमी और दीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड भीड़ देखी गई. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या का इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन तेजी से विकसित हुआ.
काशी विश्वनाथ धाम
वाराणसी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 2025 में भी श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना रहा. गंगा आरती और महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन यहां हुआ. विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. तो वहीं आध्यात्मिक पर्यटन को नया आयाम मिला.
जगन्नाथ मंदिर पुरी ने रथ यात्रा में रचा इतिहास
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की भव्य रथ यात्रा ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े. लाखों श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए. सुरक्षा और प्रबंधन की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई. डिजिटल दर्शन और सुविधाओं का विस्तार हुआ.
केदारनाथ और बद्रीनाथ
चारधाम यात्रा 2025 में अभूतपूर्व रही. यहां भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. बेहतर सड़क और हेलीकॉप्टर सेवाएं भी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराए गए. मौसम के बावजूद श्रद्धा में कमी नहीं दिखी
तिरुपति बालाजी
तिरुपति मंदिर में इस साल भी रोज़ाना लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. ऑनलाइन दर्शन स्लॉट की भारी मांग रही.
धार्मिक पर्यटन बना 2025 की बड़ी पहचान
2025 में भारत में धार्मिक पर्यटन ने नई ऊंचाइयों को छुआ. आस्था के साथ-साथ सुविधाओं, तकनीक और सुरक्षा ने श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाया.
4+