टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : क्रिकेट का महा कुंभ वनडे वर्ल्ड कप फिलहाल अपनी आखिरी पायदान पर पहुंच चुका है. इस महा कुंभ के सेमीफाइनल की रेस में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल है. तो वहीं श्रीलंका से बड़ी जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने भी अपनी जगह लगभग बना ली है. कल की जीत से लगभग यह साफ हो गया है कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा. जो 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी का बदला लेगी भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 2019 में भी वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत ने हार का सामना किया था. उस दौरान भी खास बात यह थी कि भारत उस दौरान बी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर था औऱ न्यूजीलैंड नंबर 4 पर, और इस बार भी बिल्कुल यही सिचुएशन हुआ है. ऐसे में भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम अपनी 2019 के सेमीफाइनल मैच का महेंद्र सिंह धोनी का औऱ मैनचेस्टर में हुए हार का बदला लेगी. क्योंकि उस मैच में भारती टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी अच्छी पारी खेली थी. लेकिन अंत में धोनी रन आउट हो गए थे औऱ न्यूजीलैंड की टीम 15 रनों से इस मुकाबले को जीत ली थी.
न्यूजीलैंड से 20 साल बाद जीता था भारत
बताते चले कि न्यूजीलैंड हमेशा से भारत पर हावी रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2003 के बाद 2019 तक भारत को वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया है. लेकिन इस बार के वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर जोरदार जीत दर्ज की थी. साथ ही भारतीय टीम ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप मैच में हराया था. वहीं आपकों बता दें कि वर्ल्ड कप मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जा चुके है. जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 औऱ भारत ने 4 बार जीत हासिल की है.
दोनों टीमों में हमेशा रहती है कांटे की टक्कर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब भी क्रिकेट में आमना-सामना होता है तो दोनों टीमों के बीच काफी काटे की टक्कर देखने को मिलती है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात करे तो दोनों टीमों में अब तक 109 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 50 और भारत ने 59 मुकाबले जीते हैं.
4+