टीएनपी डेस्क- महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट का आज से आगाज हो रहा है.यह T20 फॉर्मेट का नवां संस्करण है. भारत की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए शारजाह पहुंच गई है. भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिलेगा.
जानिए इस टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से
आईसीसी के तहत t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है.वैसे तो यह पता है कि बांग्लादेश में यह टूर्नामेंट आयोजित होने वाला था लेकिन वहां की राजनीति की स्थिति की वजह से इसे आईसीसी ने सऊदी अरब शिफ्ट कर दिया. गुरुवार को इसका उद्घाटन है.उद्घाटन मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम है चलेगी. स्कॉटलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा. इस टूर्नामेंट में 10 इमेज हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है 20 अक्टूबर तक यह टूर्नामेंट चलेगा. यानी 20 अक्टूबर को फाइनल है.
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले 4 अक्टूबर को निर्धारित है बताया जा रहा है कि इस मैच का सर टिकट बिक गया है.
भारत ग्रुप ए में है जिसमें ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका भी है. फाइनल मैच दुबई में होगा. इसके अलावा शारजाह के इंटरनेशनल स्टेडियम में भी कई मैच होंगे. भारतीयों की नजर अपनी टीम पर है.वैसे अभी तक हुए आठ टूर्नामेंट में छह बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार चैंपियनशिप का खिताब जीता है. भारत 2020 में फाइनल तक का सफर पूरा किया था. यह टीम उपविजेता रही थी.
4+