7500 रुपए आने की खुशी में होली पर झूमती नजर आईं मंईयां, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मिम्स
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड में होली के रंग से ज्यादा महिलाओं के चेहरे पर 7500 रूपए अकाउंट में आने की ख़ुशी है. होली के अबीर गुलाल के रंग से ज्यादा तो महिलाओं के चेहरे अकाउंट में पैसे आने के मैसेज से ही खिल गए हैं. इधर, अकाउंट में खटाखट पैसे क्रेडिट होने का मैसेज आया और उधर झारखंड की महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी से खिल उठे. पैसे आने की खुशी में होली में झूमते हुए नजर आ रही हैं. इसका ये नमूना सोशल मिडिया पर भी देखने को मिल रहा है.
जी हां, अब तो महिलाओं की ये खुशी सोशल मिडिया पर भी देखने को मिल रही है. सोशल मिडिया मंईयां योजना की ही रील्स से भरी पड़ी है. महिलाएं पैसे आने की खुशी में रील्स बना कर शेयर कर रही हैं. कोई इन पैसों से होली पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं तो कोई पैसे आने के मैसेज का स्क्रीनशॉट लगाकर ख़ुशी में नाचते हुए दिखाई दे रही हैं. साथ ही महिलाएं हेमंत सरकार को धन्यवाद भी दे रही हैं. वहीं, कोई मजाकिया तरिके से रील बना कर पोस्ट कर रहा है.
दरअसल, अपने वादे के अनुसार झारखंड की हेमंत सरकार ने होली से पहले मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में 7,500 रूपए डलवा दिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से लेकर अब तक धीरे-धीरे सभी लाभुकों के खाते में योजना की राशि पहुंच रही है. वहीं, खाते में एक ही बार तीन किस्तों के पैसे आने से महिलाओं के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही है. होली के रंग से ज्यादा तो महिलाओं के चेहरे अकाउंट में पैसे आने के मैसेज से ही खिल गए हैं. क्योंकि, महिलाएं जनवरी से ही योजना के पैसों का इन्तजार कर रही थी. ऐसे में हेमंत सरकार ने जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का क़िस्त भेज महिलाओं को होली का तोहफा दे दिया है.
4+