'सरकार आपके द्वार' कैंप में भड़की महिलाएं, मंईयां योजना का फॉर्म जमा नहीं होने से आक्रोश


रांची (RANCHI): सेवा अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को रांची नगर निगम के कई वार्डों और पंचायतों में ‘सरकार आपके द्वार’ शिविर लगाए गए. इन शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. लेकिन मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा नहीं होने पर कई महिलाएं निराश होकर वापस लौट गईं.
महिलाएं बोलीं– फॉर्म वापस कर दिया गया
वार्ड 10 के तिरिल तालाब के पास लगे शिविर में सबसे ज्यादा महिलाएं मंईयां योजना का आवेदन लेकर पहुंचीं. लेकिन उनका फॉर्म स्वीकार करने से मना कर दिया गया. कुछ महिलाओं ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने इस योजना के लिए फॉर्म जमा किया था, पर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली. कई बार ऑफिस जाने पर भी सही जवाब नहीं मिला.
महिलाओं ने कहा कि शनिवार को उन्हें फिर से सभी दस्तावेजों के साथ कैंप में आने को कहा गया था, लेकिन यहां कर्मियों ने आवेदन लेने से साफ इनकार कर दिया. उन्हें अलग-अलग टेबलों पर भेजा जाता रहा, लेकिन समाधान नहीं मिला, जिससे वे नाराज होकर लौट गईं.
28 दिसंबर तक जारी रहेंगे शिविर
प्रशासन के अनुसार सेवा अधिकार सप्ताह के दौरान 28 दिसंबर तक क्रमवार शिविर लगाए जाएंगे, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा आसानी से मिल सके.
अन्य योजनाओं पर मिला लाभ
नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पहुंचे और लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया. अन्य जगहों पर भी कई आवेदनों का तुरंत निष्पादन किया गया.
लोगों को मिली प्रमुख सुविधाएं:
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र
सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत वस्त्र वितरण
दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र
जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र का त्वरित निष्पादन
आधार नामांकन एवं सुधार
पीएम आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन
स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण
नगर निगम क्षेत्र में जहां लगे कैंप
तिरिल तालाब, वार्ड 10
YMCA कांटा टोली, वार्ड 11
हाईटेंशन मैदान, दुर्गा सोरेन चौक, वार्ड 12
सामलौंग वार्ड कार्यालय, वार्ड 13
बहु बाजार, चुटिया, वार्ड 14
सिरम टोली वार्ड कार्यालय, वार्ड 15
बुंडू क्षेत्र के वार्ड 06, 07, 09, 10
4+