क्या अब WhatsApp चलाने के लिए भरना होगा पैसा! जानिए क्या है ये नया फीचर


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बदलते तकनीकी दौर में हर चीज में समय के साथ बदलाव आया है. अब रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके उन application की ही बात ले लीजिए. पहले इन ऐप पर कुछ मानक तय किए गए थे, जिसे पूरा करने के बाद आपको certified user के बैज या फी kuch स्पेशल फीचर अनलॉक किए जा सकते थे. पर जैसे जैसे समय बदल वैसे वैसे सब्स्क्रिप्शन का क्रैज़ बढ़ा. यहाँ तक की अब आप इंस्टाग्राम पर भी certified यूजर का ब्लू बैज खरीद सकते हैं. पर देश-दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी अब सब्स्क्रिप्शन प्लान शुरू हो रहा है. पर क्या इसका ये मतलब होगा की अब बिना पैसे खर्च किए आप WhatsApp चला ही नहीं पाएंगे ? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं, तो इसका सीधा जवाब है नहीं.
दरअसल सब्स्क्रिप्शन प्लान आने के बावजूद भी आप WhatsApp इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि अब इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में WhatsApp पूरी तरह फ्री नहीं रह सकता है और कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल की दिशा में कदम बढ़ा सकती है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मैसेज भेजने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे.
जानकारी के मुताबिक, WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को लेकर नया बदलाव करने की तैयारी में है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि WhatsApp स्टेटस टैब में विज्ञापन दिखाने की योजना पर काम कर रहा है. हालांकि लंबे समय से यूजर्स इसका विरोध भी किया जा रहा है, जिसके बावजूद भी कंपनी इस फीचर को विकसित कर रही है. इतना ही नहीं, WhatsApp एक ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान भी ला सकता है, जिसमें यूजर्स भुगतान कर स्टेटस से विज्ञापन हटा सकेंगे. ये संकेत WhatsApp के बीटा वर्जन 2.26.3.9 के कोड में देखे गए हैं.
आसान शब्दों में समझें तो भविष्य में जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे, उन्हें स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं. वहीं जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करेंगे, उन्हें विज्ञापन से राहत मिलेगी. फिलहाल मैसेजिंग और कॉलिंग जैसी सुविधाएं पहले की तरह मुफ्त रहेंगी.
हालांकि WhatsApp की ओर से इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह जानकारी केवल बीटा वर्जन के संकेतों पर आधारित है. ऐसे में संभव है कि यह बदलाव तुरंत लागू न हो, लेकिन भविष्य में WhatsApp इस दिशा में कदम जरूर उठा सकता है.
4+