Bollywood में धमाल मचाएंगे विधायक दशरथ गगराई? आइटम सॉन्ग देख कर चौक जाएंगे आप


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आपने साउथ के नेताओं को फिल्मों और गानों में अभिनय करते देखा होगा पर इस कड़ी में हमारा राज्य झारखंड भी पीछे नहीं है. जानकार बेशक आप चौक जाएंगे पर हमारे राज्य के विधायक भी अब राजनीति के अलावा कला के क्षेत्र में अपना टैलेंट निखार रहे हैं. यहाँ बात हो रही झारखंड के खरसावां के विधायक दशरथ गगराई की. हलही में रिलीज हुए विधायक जी के म्यूजिक वीडियो ने चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. पर दिलचस्प बात यहाँ यह है की विधायक दशरथ गगराई का यह वीडियो कोई साधारण म्यूजिक वीडियो नहीं बल्कि हो भाषा में एक आइटम नंबर है, जिसकी वजह चर्चाओं का बाजार गरम है.
दरअसल विडिओ में दशरथ गगराई किसी साउथ के सुपर स्टार की तरह नजर आ रहे हैं जो गाने की शुरुआत में महिंद्रा थार में दमदार एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गाने में उन्होंने अभिनय के साथ अपनी आवाज भी दी है. हालांकि यह पहली बार नहीं हैं जब दशरथ गगराई ने गाना गाया हो. पर यह उनका पहला आइटम सॉन्ग है.
बताते चले कि विधायक दशरथ गगराई, राज्य के कोई पहले विधायक नहीं हैं जिन्होंने इस तरह किसी गाने में अपनी आवाज दी और अभिनय किया हो. इससे पहले भी काँग्रेस कोटे से बड़कागाँव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने सरहुल पर्व के दौरान अपना गाना रिलीज किया था. गाने में उन्होंने अभिनय के साथ अपनी आवाज भी दी है.
बात करें विधायक दशरथ गगराई कि तो उन्होंने आइटम सॉन्ग “नशा चढ़ाओ जान में” में केवल अभिनय ही नहीं किया है, बल्कि इस गाने को अपनी आवाज़ भी दी है और खास बात यह है कि पूरे गाने में उनका अंदाज़ किसी अनुभवी कलाकार से कम नहीं लगता. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, सटीक एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंट स्टाइल देखकर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है कि उनका जुड़ाव राजनीति से है. म्यूजिक वीडियो में दशरथ गगराई पूरी तरह मॉडर्न और एनर्जेटिक अवतार में नजर आते हैं। उनके डांस मूव्स और एक्टिंग गाने को और भी आकर्षक बनाते हैं। यह गीत एक हाई-एनर्जी आइटम नंबर के तौर पर फिल्माया गया है, जिसमें रंग-बिरंगी लोकेशंस, शानदार कोरियोग्राफी और जोशीला म्यूजिक दर्शकों का ध्यान लगातार बांधे रखता है.
4+