कुढ़नी(KUDHNI): कुढ़नी में जैसे जैसे वोटों की गिनती बढ़ती जा रही है घटती जा रही है बीजेपी की जीत की संभावना. 14 वें राउंड की वोटों की गिनती के समय जदयू के मनोज कुशवाहा लगभग डेढ़ हजार वोटों से केदार नाथ गुप्ता से आगे चल रहे हैं. जिसे देख कर आगे की स्थिति भी साफ हो रही है. इस एक सीट के लिए बीजेपी और महागठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी को उम्मीद थी की परिणाम गोपालगंज जैसा हो सकता है पर यहां की जनता कोई चमत्कार दिखाने के मूड में नहीं लग रही. अब तक के रुझानों में स्पष्ट रूप से जनता का जनादेश जदयू के साथ जाता दिख रहा है. बिहार में सुशासन बाबू की जीत पक्की होती दिख रही है. वहीं बयानबाजी का दौर भी जारी है एक ओर जहां कुढ़नी उपचुनाव की काउंटिंग शुरू है.
14वें राउंड तक जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं. बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री विजेंद्र यादव और शीला मंडल ने महागठबंधन के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जदयू प्रत्याशी की जीत होगी. विजेंद्र यादव ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम पर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि गुजरात में पहली बार कोई प्रधानमंत्री गली गली चुनाव प्रचार के लिए घूमे हैं. बहरहाल बिहार में कमल खिलता हुआ नहीं दिख रहा.
4+