टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिमडेगा में जंगली हाथी ने एक आठ साल की लड़की को कुचलकर मार डाला . इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी है, तो वही ग्रामीणों में गुस्सा चरम पर है. जंगली हाथी के गुस्से का शिकार बनीं नाबालिग लड़की सिमडेगा के बांसजोर थाना इलके के टेंगरा टुकु गांव की है. बताया जा रहा है कि जंगल से भटके हाथी ने लड़की को देखकर गुस्सा हो गया और उसे कुचल डाला. इस दर्दनाक घटना के बाद गांववालों ने वन विभाग पर उदासीनता औऱ मदद नहीं करने का आऱोप लगाया है. सभी ने मृतक लड़की के परिजनों के लिए मुआवजा और स्थायी सुरक्षा की मांग की है.
स्थायी सुरक्षा की मांग
8 साल की बच्ची की मौत के बाद गांव वालों जल्द से जल्द हाथियों से बचाव के लिए स्थायी सुरक्षा की मांग की है. क्योंकि आए दिन जंगली हाथी यहां तबाही मचाते रहते हैं. हालांकि, मौके पर पहुंचकर वन अधिकारी ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाया. मृतक के परिजनों से पूर्व मंत्री एनोस एक्का भी मिले और हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
लगातार बढ़ रहा हाथियों का उत्पात
हाल के दिनों में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है. इंसान और हाथियों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहे हैं. वन विभाग की तरफ से हाथियों से बचाव और सतर्क रहने के समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं. इसके बावजूद हाथियों को रोकना मुश्किल हो रहा है.
4+