दुमका (DUMKA) : पति-पत्नी का संबंध परस्पर विश्वास, स्नेह और समर्पण का होता है. लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसी वारदात सामने आती है. जिसे सुनकर किसी के भी रूह कांप जाए. ऐसा ही एक मामला झारखंड की उप राजधानी दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पत्नी ने पति की गला रेत कर हत्या करने प्रयास किया. हालांकि किसी तरह पति वहां से भागने में सफल हुए. फिलहाल गंभीर स्थिति में पति का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
पति ने पत्नी पर किया आंखें बंद कर भरोसा
जानकारी के अनुसार मसलिया थाना के मुर्गीमोड़ में अनवर अंसारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया. आरोप किसी और पर नहीं बल्कि अनवर की पत्नी तबस्सुम बीबी पर लगा है. बताया जा रहा है कि अनवर शादी के बाद घर जमाई बन कर मुर्गी मोड में रहता था. कुछ महीने पूर्व वह जीवकोपार्जन की तलाश में हैदराबाद चला गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई. चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद कुछ दिन पूर्व अनवर वापस अपने घर पहुंचा था. तबीयत खराब होने के कारण वह अपने माता-पिता के पास ही रह रहा था. इस बीच पत्नी बार-बार उसे फोन कर बुला रही थी. आज शनिवार को पत्नी के फोन आने के बाद वह पत्नी से मिलने मुर्गी मोड अपने ससुराल गया. जहां पति-पत्नी के बीच कुछ देर तक बातें हुई. पत्नी ने विश्वास में लेकर यह कहते हुए की कुछ खिलाना है पति को आंखे बंद करने को कही. पति भी अपनी आंखों पर हथेली रख कर आंखें बंद कर लिया. मौका देख पत्नी ने चाकू से पति के गले पर वार कर दिया. पति जब तक कुछ समझता तब तक पत्नी ने दूसरा वार कर दिया. किसी तरह पत्नी के चंगुल से जान बचाकर पति वहां से भागा. बेहोश होकर वह गिर पड़ा. सूचना अनवर के घर वालों को मिली. परिजन अनवर को इलाज के लिए पालोजोरी लेकर गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
पत्नी ने क्यों उठाया इतना खतरनाक कदम
आखिर पत्नी ने ऐसा ख़ौफ़नाक कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस की जांच में ही इसका खुलासा हो पाएगा. लेकिन घटना ने सोचने पर विवश कर दिया है कि किसी पर भी आंखें बंद कर भरोशा नहीं करनी चाहिए.
पति ने फोन कर दे दिया था तीन तलाक
वहीं पत्नी तबस्सुम ने बताया कि पति ने तीन माह पहले ही हैदराबाद से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद कई बार उसके पास आने की बजाय अपने घर आया. एक बजे पति ने फोन कर अंतिम बार मिलने की जिद की. मिलने गए तो घर ले जाने की जिद करने लगे.चाकू निकालकर कहा कि नहीं चलोगी तो आत्महत्या कर लेंगे. चाकू देखकर भाग कर घर चल आयी. इसके बाद क्या हुआ मुझे मालूम नहीं.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+