बीवी ने प्यार से कहा, आंखे बंद करो जानू!... और फिर पति के गले पर चला दिया खंजर, हैरान करने वाला मामला

पति-पत्नी का संबंध परस्पर विश्वास, स्नेह और समर्पण का होता है. लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसी वारदात सामने आती है. जिसे सुनकर किसी के भी रूह कांप जाए. ऐसा ही एक मामला झारखंड की उप राजधानी दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पत्नी ने पति की गला रेत कर हत्या करने प्रयास किया.

बीवी ने प्यार से कहा, आंखे बंद करो जानू!... और फिर पति के गले पर चला दिया खंजर, हैरान करने वाला मामला