टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रकृति के कहर से दक्षिण अफ्रीकी देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. चक्रवाती तूफान फ्रेडी ने यहां कहर बरपाया है.मलावी में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.अभी तक मरने वालों की संख्या 342 हो गई है. पूरे देश में 14 दिनों का शोक घोषित किया गया है. प्रभावित क्षेत्रों के लोग परेशान हैं.जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है, वे फूट-फूटकर रो रहे हैं. राष्ट्रपति ने सभी को सांत्वना दी है.
मोजांबिक में भी फ्रेडी चक्रवाती तूफान का बुरा असर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान फ्रेडी के कारण मलावी में जबरदस्त बारिश हो रही है. सैकड़ों घर जमीनदोज हो गए हैं. हालत इतनी खराब है कि राहत और बचाव कार्य भी ठीक तरीके से नहीं हो पा रहे हैं. ऐसी आशंका है कि जमीन के अंदर अभी भी बहुत सारे लोग दबे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य वैसे चलाया जा रहा है लेकिन तेज बारिश के कारण इस में रुकावट आ रही है. चिराडजुलू जिले में साइक्लोन का सबसे अधिकतम प्रभाव देखा जा रहा है. यहां सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. विस्थापित हुए लोगों को स्कूल में शरण लेनी पड़ी है. मलावी के राष्ट्रपति लावर चकवेरा ने कहा है कि लोगों का जीवन सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जो लोग फंसे हैं. उनको निकाला जाए. पड़ोसी देशों ने भी मलावी को सहयोग भेजा है. मोजांबिक में भी फ्रेडी चक्रवाती तूफान का बुरा असर पड़ा है. भारत ने भी मलावी में प्रकृति के कहर की वजह से लोगों के हताहत होने पर दुख जताया है.
4+