टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - संघ लोक सेवा यानी यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी दिल्ली में आंदोलनरत हैं. ओल्ड राजेंद्र नगर में वे पिछले 2 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में भी दिन रात धरना पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें एक और मौका दिया जाए. आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि देश में कोरोना की वजह से उन लोगों की तैयारी ठीक तरीके से नहीं हो पाई.इसलिए भारत सरकार को सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए एक और अटेंप्ट की छूट देनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए अटेंप्ट की सीमा निर्धारित है.
छात्र छात्राओं का कहना है कि वे अपनी मांग को लेकर 100 से अधिक सांसदों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया है. भारत सरकार को इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए. आंदोलन कर रहे अधिकांश छात्र अभ्यर्थी वैसे हैं जिनके अटेंप्ट की सीमा खत्म हो गई है. 2023 सिविल सेवा परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग में फॉर्म भरने का समय आ रहा है. इसके लिए यह लोग दबाव बना रहे हैं. भारत सरकार ने अभी तक इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया है.
4+