कौन है कृष गाने से फेमस हुआ लड़का, जानिए साल के अंत में कचरा चुनने वाले ने कैसे बटोरी लोकप्रियता


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): ‘किरिस का गाना सुनेगा… दिल ना दिया, दिल ना दिया ले बेटा’..... इस धुन को सुनकर आपको भी जरूर ही कृष के गाने से मशहूर हुए उस लड़की याद आई होगी जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मासूम से डायलॉग ने उस लड़के को रातों-रात सोशल मीडिया की दुनिया में पहचान दिला दी. चेहरे की सादगी और बोलने के अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया और इंटरनेट ने उसे नाम दे दिया ‘वायरल बॉय धूम’. लेकिन इस मुस्कान के पीछे संघर्ष, अकेलापन और दर्द से भरी एक कहानी छिपी है.
पर क्या आप उस वायरल बॉय की पूरी कहानी जानते हैं? अगर नहीं तो यहाँ यह खबर आपके इए ही है क्योंकि यहाँ हम वायरल बॉय धूम के बारे में आपको बताने वाले हैं. आईए जानते हैं इस मुस्कान के पीछे संघर्ष, अकेलापन और दर्द से भरी कहानी को.
सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस रील की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह इसी डायलॉग से जुड़ी है. जिस सहजता और भोलेपन से यह संवाद बोला गया, उसने यूजर्स को आकर्षित कर लिया. देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया और शख्स इंटरनेट सनसनी बन गया. यह कहानी है झारखंड के जमशेदपुर में रहने वाले पिंटू प्रसाद की.
जमशेदपुर के पिंटू प्रसाद हैं ‘वायरल बॉय धूम’
‘वायरल बॉय धूम’ के नाम से मशहूर पिंटू प्रसाद झारखंड के जमशेदपुर जिले के निवासी हैं. मासूम चेहरे की वजह से लोग उन्हें बच्चा समझ लेते हैं, लेकिन उनकी उम्र करीब 32 साल है. खुद पिंटू ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
संघर्षों में बीता बचपन
पिंटू प्रसाद की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया. इसके बाद दादा-दादी ने उन्हें पाला, लेकिन कुछ समय बाद उनका भी निधन हो गया. पिंटू कहते हैं कि वे दो भाई और एक बहन हैं और जीवन में लंबे समय तक उनके पास कोई स्थायी सहारा नहीं रहा. बीमारी के समय बहन ही उनके लिए खाना लेकर आती थी और वही उनका सबसे बड़ा सहारा बनी.
पेट भरने के लिए किए हर तरह के काम
जीवन चलाने के लिए पिंटू ने कई तरह के छोटे-बड़े काम किए. उन्होंने कचरा चुनने से लेकर सफाई का काम किया, शौचालय साफ किए, मरे हुए जानवरों को हटाया और झाड़ू भी लगाई. पिंटू कहते हैं कि उन्होंने भले ही कोई भी काम किया हो, लेकिन कभी गलत रास्ता नहीं अपनाया.
ऋतिक रोशन हैं पसंदीदा अभिनेता
जब उनसे पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना झिझक कहा कि उन्हें ‘कृष’ यानी ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं. यही वजह है कि उनका वायरल डायलॉग भी फिल्म ‘कृष’ से जुड़ा हुआ है.
नशे और शोषण से नई राह तक
पिंटू बताते हैं कि उनके भोलेपन का फायदा भी कई लोगों ने उठाया. कुछ लोग उन्हें मामूली पैसे देकर रील बनवाते थे और खुद लाखों व्यूज बटोरते थे. इस दौरान वे नशे की लत में भी फंस गए, लेकिन जमशेदपुर की अस्तित्व फाउंडेशन ने उनकी स्थिति को समझा और मदद के लिए आगे आई.
ऐसे में फिलहाल पिंटू एक रिहैब सेंटर में इलाज करा रहे हैं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवारने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया की चमक के पीछे छिपी उनकी यह कहानी अब लोगों को भावुक भी कर रही है और उम्मीद भी जगा रही है.
4+