नई दिल्ली - जम्मू कश्मीर इन्फेंट्री में सेवा देने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख होंगे. फिलहाल लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी डिप्टी आर्मी चीफ हैं.30 जून को वे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे की जगह प्रभार लेंगे.
जानिए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बारे में
उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1964 में हुआ. 1984 में उन्होंने इन्फेंट्री जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन पाया. उन्होंने कई स्थानों पर अपनी सेवा दी है. यहां तक की विदेश में भी भारतीय सेना का नेतृत्व कर चुके हैं.
सेना प्रमुख मनोज पांडे कब हो रहे हैं रिटायर
वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. वैसे वे अभी एक्सटेंशन पर चल रहे हैं. क्योंकि लोकसभा का चुनाव चल रहा था. इसलिए स्थिति बस उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. उनकी विस्तारित सेवा 30 जून को समाप्त हो रही है. इसी दिन नये सेना प्रमुख यानी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सेना प्रमुख का प्रभार ग्रहण करेंगे.
4+