टीएनपी डेस्क: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में महिला थानेदार को सरेआम थप्पड़ मारने का एक मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के दरगवां गांव में एक 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी. किसान की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने खरगापुर-बड़ागांव मार्ग को जाम कर दिया था. जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ग्रामीणों को सड़क से हटाने के लिए पहुंची. थाना प्रभारी अनु मेघा गुप्ता भी मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान एक युवक की महिला थानेदार से बहस शुरू हो जाती है. थानेदार चटाक से युवक को थप्पड़ जड़ देती है. बस क्या था युवक ने आव देखा न ताव और तुरंत पलटवार करते हुए थाना प्रभारी को भी तीन थप्पड़ लगा दिया. इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया. अभी ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में इस पर चर्चा शुरू हो गई.
'हाथ नहीं मैडम..'
— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2024
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में महिला थानेदार को सरेआम जड़े थप्पड़...जाम खुलवाने गई थी पुलिस#MadhyaPradesh । #Police pic.twitter.com/wR0jizL6Nk
इस मामले में जानिए क्या हैं लोगों की प्रतिक्रियाएँ
वही जब से यह वीडियो वायरल हुआ है लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवक को काफी साहसी बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे मूर्खता भरा कदम करार दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस हमेशा अपने वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ती है. अगर युवक ने गलती करी तो क़ानून उसे सजा देता पुलिस को उसे सरेआम थप्पड़ मारने का हक़ नहीं है.
ये यूज़र ने कमेंट किया है कि महिला थानेदार को भारी पड़ गया थप्पड़ झड़ना! एक के बदले मिले तीन थप्पड़! आप किसी को सबके सामने थप्पड़ झड़े और कोई पलट के जवाब ना दे ये तो अब होने से रहा.
एक ने लिखा-पुलिसबालों को थप्पड़ मारने का हक किसने दिया ?अगर कोई गैरकानूनी काम किया है तो कानून सजा देगा आप क्यूं थप्पड़ मारोगे ?
दूसरे यूज़र ने लिखा- महिला थानेदार वहां धरने पर बैठे लोगों को समझाने गई थीं. ऐसे समय में व्यवहार में नरमी होने चाहिए. आप गुस्से में बैठे लोगों को प्यार से समझाने की बजाए अपनी वर्दी का रौब झाड़ रही हैं. आपके थप्पड़ ने उनके गुस्से को और उबाल दिया. ऐसे में यह तो होना ही था.
एक अन्य यूज़र लिखते हैं कि मारामारी गलत है! इन मैडम को भी हाथ नहीं उठानी चाहिए थी ,कोई भी हो भीड़ में अगर किसी के ऊपर आप हाथ उठाएंगे तो भीड़ भड़क जाएगी! इन मैडम को ये बात सोचना चाहिए था.आप अधिकारी हैं अगर आपके अंदर सहन शीलता नहीं रहेगी तो औरों का क्या!
4+