टीएनपी स्पोर्ट्स(TNPSPORTS): वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक झटके में करोड़ों भारतीय का दिल टूट गया. जब आम दर्शक मैदान से दूर हो कर भी रोने लगे तो आप समझ सकते हैं कि जो खिलाड़ी मैदान में खेल रहे थे उनके दिल पर क्या गुजर रहा होगा. यह दर्द हर कोई नहीं समझ पाएगा. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए तो मोहम्मद सिराज अपने आप को संभाल नहीं पाए. वह मैदान में ही रोने लगे. इस वक्त सभी खिलाड़ी खुद से सवाल पूछ रहे थे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. पिछले दस मैच जीत कर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे शिखर पर बैठी थी. मोहम्मद शामी अपने बॉलिंग से आग उगल रहे थे. लेकिन जब टीम हारी तो सभी खिलाड़ियों पर लोग सवाल खड़ा करने लगे. इस वक्त सबसे जरूरी देश के खिलाड़ियों के साथ खड़ा होने की थी.
जब खिलाड़ी खुद को अकेला महसूस कर रहे थे तो पीएम साथ खड़े दिखे
वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने कई दिग्गज सुपर स्टार से लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. टीम इंडिया जैसे ही हारी पीएम भी उदास हो गए. इस समय पीएम मोदी सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. जहां सभी खिलाड़ी चेहरे मायूस कर आँखों से आंसू बहा रहे थे. कप्तान से लेकर एक टीम को सहयोग करने वाले सभी अपने आंसू रोक नहीं पाए. लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी सभी से मिलने पहुंचे तो किसी तरह सभी उनसे मिलने को खड़े हो गए. प्रधानमंत्री ने सभी को हिम्मत दी. उनके अबतक के खेल की तारीफ की. फिर भी वर्ल्ड कप में हार का दुख सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखा रहा था.
प्रधानमंत्री ने सीने से लगा कर दी हिम्मत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही शामी से बात करने उनके करीब गए तो शामी के आँखों से आंसू निकल रहे थे. इतने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद शामी को सीने से लगाकर उन्हें कहा कि आप सब ने काफी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. शामी और प्रधानमंत्री की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. जिस वक्त खिलाड़ी खुद को अकेला महसूस कर रहे थे उस समय उन्हें हिम्मत देने वाला देश का प्रधानमन्त्री उनके साथ खड़ा था. यह पल अपने आप में भावुक करने वाला था. हर तरह लोग उदास है. लेकिन भारतीय टीम ने जिस तरह से खेल का प्रदर्शन किया है वह काबिल ए तारीफ है.
सभी का शुक्रिया
मोहम्मद शामी ने अपने सोशल साईट एक्स पर लिखा है कि यह दिन हमारा नहीं था. हम पूरी ताकत के साथ कप पर कब्जा जमाने के लिए खेल रहे थे. लेकिन हम हार गए, शामी ने आगे सभी दर्शकों का शुक्रिया किया. खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पीएम खुद ड्रेसिंग रूम में पहुंच कर हम सभी को हिम्मत दी. उन्होंने कहा कि हम फिर से एक अच्छी वापसी करेंगे.
4+