पटना(PATNA): अपनी सदाबहार अदाकारी से बॉलीवुड का एक्टिंग किंग बन कर उभरे मनोज वाजपेयी इन दिनों पटना की गलियों में चहलकदमी करते नजर आ रहें, दरअसल आम और खास से मुलाकात का यह सिलसिला उनकी आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' का प्रोमोशन को लेकर है, एक्टिंग किंग अपनी इसी फिल्म को प्रोमोट करने निकले हैं, इसी क्रम में वह आज पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाली नाज के स्टॉल पर पहुंचे और खुले आसमान के नीचे लोगों की भीड़ में चाय की चुस्की का आनन्द लिया.
एक साधारण सी चाय की दुकान पर अपने फेवरिट एक्टर को खड़ा देख लोगों की भीड़ जुट गयी, हर किसी की एक ही ख्वाहिश थी कि किसी प्रकार से अपने बिहारी छोरे के साथ एक सेल्फी हो जाय और मनोज वाजपेयी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबकी ख्वाहिशें पूरी करते गयें.
यहां बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली नाज का चाय का स्टॉल पटना में काफी लोकप्रिय है, मरीन ड्राईव पर स्थित नाज की इस स्टॉल पर आम से लेकर खास तक की भीड़ जुटती है, और चाय की चुस्की के बीच ठेठ बिहारी अंदाज में राजनीति की उलटवासियों पर गरमा गरम चर्चा होती है.
एलएनएमयू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पोस्टग्रेजुएट नाज बानो
ध्यान रहे कि पोस्टग्रेजुएट चायवाली नाज बानो दरभंगा के एलएनएमयू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पोस्टग्रेजुएट है, लेकिन अंग्रेजी साहित्य में पोस्टग्रेजुएट के बावजूद नाज बानो को ढंग की एक नौकरी नहीं मिल सकी, रेलवे से लेकर बैंक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में नाज ने हाथ पैर मारा , लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी. आखिरकार नौकरी के जद्दोजहद से बाहर निकल कर नाज बानो ने अपनी चाय का स्टॉल लगाने का फैसला कर लिया, शुरुआती दिनों में काफी मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन आखिरकार मेहनत ने अपना रंग दिखलाया और उसकी चाय की यह दुकान चल पड़ी. आज नाज बानो के इस स्टॉल पर राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों का जमघट लगता है. यही कारण है कि मनोज वाजपेयी ने भी 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है' का प्रमोशन के लिए नाज बानो के इस स्टॉल को चुना.
4+