टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई है. विज्ञान भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. इस बैठक में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए. यह काउंसिल की 50 वीं बैठक थी. कई वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग दर की समीक्षा की गई कई चीजों पर जीएसटी दर को बढ़ाया गया है वहीं कुछ सामान सस्ते भी हुए हैं.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्या कुछ हुआ महत्वपूर्ण निर्णय
क्या कुछ हुआ महंगा, जानिए
जीएसटी काउंसिल या परिषद ने अपनी इस बैठक को मल्टी यूटिलिटी व्हीकल पर 22% सेस लगाने को मंजूरी दी है. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कैसीनो में लगाई जाने वाली राशि पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला किया गया है.
कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती, उसे भी जानिए
कैंसर के इलाज के लिए कोई व्यक्ति अगर विदेश से दवाई मंगवा आता है तो उसे जीएसटी से छूट मिलेगी.
प्राइवेट कंपनियों की ओर से सेटेलाइट प्रक्षेपण की सुविधा को भी इस कर दायरे से बाहर रखा गया है.
मछली घुलनशील पेस्ट और एलडी स्लैग पर जीएसटी कर की दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है.
सिनेमाघरों में मिलने वाले खानपान के सामान पर जीएसटी की दर घटाकर 18% से 5% कर दी गई है.
नकली जरी धागे पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है.
झारखंड की ओर से कौन इस बैठक में हुए शामिल
जीएसटी काउंसिल की इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड की ओर से वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शामिल हुए. उन्होंने अपनी ओर से भी कई चीजों को रखा. कुछ विषयों पर सामान्य रूप से इस बैठक में चर्चा हुई.
4+