यह मोदी की कैसी गारंटी! 2014 और 19 में किया संरक्षण का वादा, लेकिन 2020 में नीलाम हो गई फैक्ट्री

झारखंड का गौरव जपला सीमेंट फैक्ट्री वक्त के साथ खाख में मिल गई, फैक्ट्री की जगह सिर्फ जंगल और झाड़ बच गए है. जब से फैक्ट्री बंद हुई कई चुनाव हुए, लेकिन बदहाली दूर नहीं हुई.वायदे तो बड़े बड़े किये गए लेकिन परिणाम जीरो ही निकला. 2014 में खुद प्रधनमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेता राजनाथ सिंह ने फैक्ट्री को शुरू कराने की घोषणा की थी.

यह मोदी की कैसी गारंटी! 2014 और 19 में किया संरक्षण का वादा, लेकिन 2020 में नीलाम हो गई फैक्ट्री