वायरल होने की ऐसी भी क्या भूख है भाई...ठंड से परेशान युवक ने किया ऐसा खौफनाक कारनामा, वीडियो देख लोग बोले ये क्या बेवकूफी है यार


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है.लोग ठंड से बचने के लिए घरों से जहां निकलना बंद कर चुके है,वहीं खिड़की दरवाजा बंद करके रूम हीटर पर आग ताप कर रहे है.वही सड़क पर रहनेवाले लोग अलाव के सहारे अपनी जिंदगी काट रहे है. इसी ,बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसको देखकर लोग अब माथा पीट रहे है.कुछ ठंड से बचने के लिए एक युवक ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया जिसमे उसने ऐसा खौफनाक और खतरनाक कारनामा किया है जिसको देखकर अब लोग भी हैरान है.
देशी जुगाड़ देख माथा पीटने लगे लोग
आपको बता दें कि हमारे देश के लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का कोई ना कोई देसी जुगाड़ जरूर निकाल लेते है.ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में भी देखने को मिल रहा है जहां जब युवक ने ठंड से बचने के लिए कोई उपाय नहीं सुझा तो उसने एक खतरनाक तरीका अपना लिया जो जानलेवा भी साबित हो सकता है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा है युवक सब्जी बेचने वाला है.जब उससे ठंड बर्दाश्त नहीं हुई तो वह सीधे जाकर ठीक आग के ऊपर लेट गया.
नजारा देखकर लोगों की सांसे थम
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि तेज, जलती आग के ऊपर एक युवक लेता हुआ है.आपकी लपटे ऊपर तक उठ रही है.ये नजारा देखकर लोगों की सांसे थम गई क्योंकि ये काफी ज्यादा डरावना है.आमतौर पर अगर थोड़ी सी भी आग हमारे हाथ जोड़ी को छू ले तो महिनों हम उसके घाव से परेशान रहते है ऐसे में इस नजारे को देखना लोगों के लिए काफी ज्यादा भयावह था.आग से लोग 1 गज की दूरी बनाकर ही रखते है, लेकिन इस युवक ने तो हद कर दी और सीधे आग के ऊपर ही लेट गया.युवक के इस देसी जुगाड़ को देखकर लोग उसको बेवकूफ कह रहे है क्योंकि इस तरह की कोई भी हरकत जानलेवा साबित हो सकती है.
वायरल होने की ऐसी भी क्या भूख है भाई
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है वही इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी किया जा रहा है.वीडियो को कमेंट करते हुए लोग लड़के को किसी भी तरह से सही नहीं बता रहे है.एक युवक ने कमेंट करते हुए लिखा कि वायरल होने की ऐसी भी क्या भूख है भाई...वही दूसरे यूजर ने लिखा कि युवक की हिम्मत पर हैरानी हो रही है.
4+