पटना(PATNA)- सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखने वाले और पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार में अफसरों की नियुक्ति के लिए नया अवसर आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं सिविल सेवा परीक्षा के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी है. अभ्यर्थी से आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कितने पद के लिए निकला है विज्ञापन
BPSC की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बैच के में 346 पदों पर नियुक्ति होगी. विभिन्न सामान्य प्रशासन से जुड़े संवर्ग के लिए ये रिक्तियां हैं. इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से भरा जा सकेगा. 5 अगस्त तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए शुल्क 600 रुपए निर्धारित है. आरक्षित वर्गों के लिए यह शुल्क 150 रुपए निर्धारित है. खास करके नियुक्ति प्रक्रिया में 102 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सामान्य रूप से यह माना जा रहा है. अक्टूबर में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा. उम्मीदवारों के लिए विशेष जानकारी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. बिहार समेत अन्य हिंदी भाषा भाषी राज्यों के उम्मीदवार बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल होते हैं.
4+