रांची (TNP DESK) : झारखंड में इन दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. अभी राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में चल रही है. जहां लाखों लोगों की भीड़ देखी गई. इन सबके बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को पुरानी यादें दिलाई. उन्होंने न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के युवाओं को राहुल गांधी जी न्याय कब देंगे?
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्टर भी पोस्ट किया है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद ने झारखंड के युवाओं से एक साल में 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन बदले में युवाओं को निराशा, हताशा और सरकार की लाठी ही मिली है. क्या झारखंड के युवाओं को उनका हक मिलेगा. वहीं पोस्टर में लिखा है कि क्या राहुल गांधी, युवाओं को न्याय देंगे? क्या राहुल गांधी युवाओं को 5 लाख नौकरी देकर उनके साथ न्याय करेंगे?
झारखंड में राहुल गांधी की न्याय यात्रा
बता दें कि झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्र चल रही है. जिसमें लाखों लोग जुड़ रहे हैं. वहीं अपने भाषण से मोदी सरकार पर तीखा हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. अपनी न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, जल, जंगल, जमीन की बातें करते हैं. राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं. इन्हीं मुद्दों पर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में राहुल गांधी को घेरा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लगातार रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार को घेर रही है. वे हमेशा सरकार को याद दिलाते हैं कि आपने रोजगार देने का जो वादा किया था वो कहां है? इसलिए अभी बाबूलाल ने राहुल गांधी से युवाओं को न्याय दिलाने की बात कही.
4+