आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिहार में बीच सड़क मंदिर के सामने करना पड़ा महिला का अंतिम संस्कार, जानिए पूरा मामला


TNP DESK- बिहार के हाजीपुर में एक महिला का बीच सड़क पर दाह संस्कार किया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? आखिर श्मशान घाट की जगह बीच सड़क बीच सड़क पर ही क्यों दाह संस्कार किया. जानते हैं पूरी खबर विस्तार से.....
दरअसल श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को स्थानीय जमीन मालिकों द्वारा बार-बार बंद कर दिया जाता था. सरकारी श्मशान तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता अतिक्रमण के कारण बंद हो चुका था जिससे लोग शव लेकर जाने में काफी परेशानी हो रही थी. श्मशान घाट का रास्ता बंद होने से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सड़क पर ही कर दिया. यह घटना हाजीपुर के गरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो अंधारी गांव में हुई.
मृतक झपकी देवी के पुत्र बबीतन मांझी ने बताया कि वह अपनी मां का शव लेकर श्मशान घाट ले जा रहे थे. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा श्मशान घाट का रास्ता बंद कर दिए जाने के कारण उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया. जिसके बाद साथ चल रहे लोगों के कहने पर उन्होंने बीच सड़क पर ही अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. इसके बाद बीच चौराहे पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और चौक पर मौजूद तमाम दुकान बंद हो गया.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए वह मूकदर्शक बनी रहीं. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं इस मामले में गोरौल निगम बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि श्मशान जाने में हो रही परेशानी और रास्ते के अतिक्रमण की जांच कराई जा रही है. यह मामला महादलित समुदाय से जुड़ा है और रास्ता बंद होने से समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है.
4+