वाशिंगटन- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका पहुंचे. अमेरिका में उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. यहां तक कि बड़े कारोबारी एलन मस्क से भी मुलाकात की. उनके बच्चों को गिफ्ट भी दिया. सबसे महत्वपूर्ण मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई. इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंध में गर्मजोशी आने की संभावना बनी है.
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में क्या कहा पीएम मोदी ने
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अमेरिका यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही. जिस प्रकार से कुछ दिनों पूर्व अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अमानवीय तरीके से हथकड़ियों में जकड़ कर भारत लौटाया गया, उसके बाद से दोनों देशों के बीच के संबंध पर सवाल खड़े हो रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के गौरव को फिर से स्थापित करने का संकल्प लिया है. अमेरिका के हित को सर्वोपरि रखने का ऐलान किया है. इस दृष्टिकोण से कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जो भारत और दूसरे देशों के लिए चुनौती है. डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों लोकतांत्रिक देश है. मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण काम किया. अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय विषयों पर सकारात्मक काम हुआ और अब डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी अच्छे काम होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की आज भी गूंज है. दोनों देश के मजबूत और मधुर संबंध भविष्य में और भी मजबूत होंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उनके मित्र हैं और हम लोग अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर सकारात्मक तरीके से साथ-साथ काम करेंगे दोनों राजनेताओं ने मीडिया को भी संबोधित किया.
4+