टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने पहले विदेश दौरे के क्रम में रूस पहुंच रहे हैं.यहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर कई विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध को खत्म कराने का वे संभवत प्रयास कर सकते हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. चीन अपने को वैश्विक पटल पर नई भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है. रूस पहुंचने से पहले ही चीन ने यह बयान जारी कर कहा था कि यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म कराने में वह अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने की कोशिश करेगा. रूस ने भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस बयान का स्वागत किया है.
1 साल से अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान जारी कर कहा है कि चीन के साथ रूस का पुराना संबंध रहा है और यह दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है. दरअसल चीन एक शांति दूत के रूप में अपने को प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच 1 साल से अधिक समय से जंग चल रही है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कि यह तीन दिवसीय यात्रा है. इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा होगी. सामरिक,आर्थिक, सूचना तकनीक पर समझौता होगा. रूस ने चीनी राष्ट्रपति के आगमन के लिए बड़ी तैयारी की है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूसी यात्रा से अमेरिका तनाव में आ गया है. अमेरिका की पूरी नजर इस दौरा पर है. शक्ति के ध्रुवीकरण के रूप में अमेरिका इन दोनों की दोस्ती को महसूस कर रहा है. इसके अतिरिक्त रूस यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में चीनी राष्ट्रपति की पहल से भी वह चिंतित है.
4+