टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यदि आज भी आपके जेहन में यह ख्याल अटका है कि चीन दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है तो यह समय है कि आप इस दु:स्वपन से बाहर निकल जाये. आपके लिए एक खुशखबरी आपका इंतजार कर रही है. आप चीन को पछाड़ कर दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चुके हैं. विश्व जनसंख्या समीक्षा (डब्ल्यूपीआर) की रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2022 के अंत में ही चीन को पछाड़ दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चुका है. रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि 2022 तक भारत की आबादी 141.7 करोड़ थी, जो 17 जनवरी को चीन के द्वारा घोषित आबादी से से करीबन 50 लाख अधिक है. नेशनल स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, चीन की जनसंख्या पिछले वर्ष की तुलना में 2022 में 8.5 लाख घट गई
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी के साथ सबसे बड़ी युवा आबादी
रिपोर्ट की माने तो भारत की कुल आबादी का 50 फीसदी हिस्सा 30 वर्ष की उम्र से कम की है. विश्व जनसंख्या समीक्षा की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि यद्यपि भारत की जनसंख्या वृद्धि में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन कम से कम 2050 तक यह रफ्तार बनी रहेगी.
अनुसंधान मंच मैक्रोट्रेंड्स के अनुसार भारत की आबादी 142.8 करोड़
अनुसंधान मंच मैक्रोट्रेंड्स के अनुसार भारत की आबादी 142.8 करोड़ हैं. ये आंकड़ें तब है जबकि भारत में अभी भी लगभग 80 करोड़ की आबादी को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. चावल और गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.
यह स्थिति तब है जब पूरी दुनिया में वैश्विक मंदी की बात की जा रही है
वर्ष 2023 रोजगार के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं दिख रहा. निजी क्षेत्र में हो या मल्टीनेशनल कंपनियां हर जगह छंटनी की जा रही है. प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 11000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है. अमेजन समेत अन्य दूसरी कंपनियां जनवरी के पहले सप्ताह में ही 30,000 से अधिक लोगों को बेरोजगार कर चुकी है. शेयरचैट ने अपने 20% कर्मचारियों को हटा दिया है.
कहने का अभिप्राय यह है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी आबादी तो बन गये लेकिन हमारे सामने बड़ी समस्या इन हाथों को रोजगार देने और पेट को अन्न देने की होगी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+