टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दुर्गा पूजा का उमंग में लोग डूबे हुए हैं लेकिन दूसरी तरफ बारिश ने सबका मूड खराब कर रखा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समय संथाल परगना के मौसम की बात की जाए तो रांची और संताल परगना के कई हिस्सों में बारिश हुई.सबसे अधिक बारिश संताल परगना के आस-पास वाले इलाके में करीब 100 मिली मीटर बारिश देखी गई.वहीं राजधानी रांची में 35 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.
आज राजधानी रांची समेत कई जिलों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है
वहीं आज यानि बुधवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज राजधानी रांची समेत कई जिलों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होगी.वहीं आज कुछ जिलों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में रांची, हजारीबाग रामगढ़, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह जिला शामिल है. इन जिलों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.राज्य के अन्य जिलों में मौसम समान्य रहेगा.
आज संताल परगना के साथ कोल्हान के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति है
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को राज्य के मध्य और उत्तरी इलाकों में गरज के साथ दर्जे की बारिश दर्ज की गई.वहीं दक्षिण-पश्चिमी हवा नमी के साथ आ रही है. वहीं पश्चिमी हिस्से से सूखी हवा के आने से गर्जन की स्थिति बनती दिख रही है. जिसकी वजह से बारिश भी राज्य में देखने को मिल रही है.वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले समय में डिप्रेशन भी बना हुआ है.इन सभी वजहों से रांची और झारखंड के उत्तरी हिस्सों में अच्छी बारिश मंगलवार को देखने को मिली.वहीं आज रांची और संताल के साथ कोल्हान में इसका असर दिख रहा है. जहां बादल और छिटपुट बारिश की स्थिति बनी हुई है.
4+