टोपी लगा कर धीरेंद्र ने राम मंदिर को लेकर बनाया भड़काऊ वीडियो, पहुंचा जेल,देखिए वीडियो
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNPDESK): देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने है.केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार बनने जा रही है.लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो बनाए जा रहे है.वो भी ऐसा जिससे देश में दंगा भड़क जाए. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.जिसमें एक सख्स टोपी लगाकर भड़काऊ वीडियो बनाया.जिसमे राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक बाते बोली गई.वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.
PM मोदी को कम वोट मिलने पर हिंदू युवक धीरेंद्र राघव ने भेष बदल सर पर टोपी दाढ़ी लगा कर बनाई भड़काऊ वीडियो.
— Rizwan Ahmad رضوان احمد (@RizwanahmadIND) June 7, 2024
वीडियो देख पुलिस आई हरकत में पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में धीरेंद्र राघव को किया गिरफ्तार.
न्यू आगरा पुलिस कार्रवाई में जुटी!
pic.twitter.com/BSD6hFlbwX
इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा.सभी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया.लेकिन इसकी शिकायत पुलिस के पास की गई.जिसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई मुस्लिम नहीं बल्कि धीरेंद्र राघव है. जो हिंदू मुस्लिम के बीच माहौल खराब करने के उद्देश्य से बनाया था.यह युवक पहले भी कई वीडियो बना चुका है.लेकिन इस बार वीडियो वायरल हो गया.
इस विडियो के वायरल होने के बाद रिजवान अहमद ने वीडियो को दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के पास शिकायत की गई.जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो पता चला की युवक आगरा का रहने वाला है.इस मामले में पुलिस ने बताया कि भड़काऊ वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई है.
इस विडियो से सभी लोगों को एक सबक लेने की जरूरत है. सोशल साइट पर अच्छी और बुरी दोनो तरह की चीज चल रही है.कुछ भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी अच्छे तरीके से जांच जरूर करें.
4+