“हम मीमर्स हैं भाई हम नेताओं को भी नहीं छोड़ते...” झारखंड-महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर यूजर्स ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मजेदार मीम्स

टीएनपी डेस्क: झारखंड और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए हैं. चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत और गम का जश्न मना रही है. एक तरफ जहां झारखंड में भाजपा को सत्ता खोने का दुख है तो वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को. वहीं, दूसरी तरफ जहां झारखंड में कांग्रेस जश्न मना रही है तो भाजपा गम में डूबी हुई है. खैर अब राजनैतिक पार्टियां भले ही जिस हाल में हो लेकिन सोशल मीडिया पर राजनैतिक माहौल इस वक्त खूब मजाकिया बना हुआ है. क्योंकि, चुनाव परिणामों में सिर्फ नेता और मीडिया ही नहीं बल्कि मीम्स कम्युनिटी भी बिजी है. सोशल मीडिया ट्विटर पर इस वक्त मीम्स की बाढ़ आई हुई है. यूजर्स राजनैतिक पार्टियों की मजे ले रहे हैं और उन पर जमकर मीम्स बना रहे हैं. इंडिया गठबंधन के उद्धव ठाकरे हो या फिर एनडीए नेता सभी पर जमकर मजेदार मीम्स बन रहे हैं, जो काफी वायरल भी हो गए हैं. आइए देखते हैं नेताओं पर बने वायरल मजाकिया मीम्स.
सोशल मीडिया पर भाजपा को झारखंड में मिली हार के ऊपर X यूजर @desi_bhayo88 ने मजे लिए हैं. उसने भाजपा पर एक मीम बनाया है. जिसमें यूजर ने झारखंड में भाजपा को मिली हार पर मौज लेते हुए मीम में दिखाया है कि कैसे एक तरफ हार से भाजपा शांत है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में जीत से खुश है.
😂#ElectionResults pic.twitter.com/T7L7BR04WC
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) November 23, 2024
झारखंड में भाजपा की हार पर एक और मीम वायरल हो रहा है. X पर @Homelander_101 नाम के मीमर ने एक महिला और छोटे बच्चे का मीम शेयर किया है. जिसमें महिला बच्चे को रोकने के लिए डांस तक कर देती है लेकिन फिर भी बच्चा चला जाता है. इस पोस्ट में मिमर ने बच्चे को झारखंड का वोटर्स और महिला को भाजपा बताया है.
Inhe toh chahiye bass corruption 🤡.
— KyaBaatHai (@Homelander_101) November 23, 2024
Jharkhand 💔
#ElectionResults pic.twitter.com/69CfpTP9aX
ट्विटर पर @AMIT_GUJJU नाम के यूजर ने महाराष्ट्र चुनाव के अहम किरदार को पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों से बदल दिया है. यूजर ने शो के पोपट लाल की जगह उद्धव ठाकरे को दिखाया है, जिसे एकनाथ शिंदे गीत नानावटी रे साजन… गाते हुए ले जा रहे हैं. जिस पोस्ट पर अन्य यूजर्स जमकर कमेंट और रिएक्ट कर रहे हैं.
I can’t stop myself from posting this now
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) November 23, 2024
Bye Bye Uddhav 🤣🤣🤣😭👇🔥#ElectionResults pic.twitter.com/n5LkFaBn10
वहीं, @SheetalPronamo नाम की X यूजर ने पंचायत वेब सीरीज के विधायक किरदार को राहुल गांधी के साथ बदलकर एक मजेदार मीम्स बना दिया है.
Big thanks to Rahul Gandhi
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) November 23, 2024
From all the Karyakartas of MahaYuti #ElectionResults pic.twitter.com/fD3SDJ9yC8
4+