भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में शराब बंदी लागू है उसके बावजूद भी लगातार शराब का सेवन करते हुए अक्सर कई वीडियो देखने में मिलता है. भागलपुर में इस बार एक चौकीदार का शराब के नशे में धुत होकर वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इशीपुर बाराहाट के चौकीदार जोगिंदर दास का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर बरमसिया मोहल्ले में गिर गया था. जिसे वहां के कुछ लोगों ने पहले उठा कर बैठाया और जब उससे बातचीत की तो वह अपने को इसीपुर बाराहाट थाने का चौकीदार बताया. एक तरफ सरकार और पुलिस प्रशासन के लोग शराबबंदी सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं. उसके बावजूद चौकीदार ही जब शराब के नशे में धुत हो तो समझा जा सकता है कि शराब बंदी किस तरह से लागू है
4+