टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-तेलंगाना विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 63.94 फीसदी वोटिंग हुई. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में राजनेता, अभिनेताओं, उद्योगपति समेत आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने अपने-अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपना मत दिया. सुबह से लेकर शाम तक वोटर्स की अच्छी-खासी तादाद बूथों पर देखी गई. सभी ने अपने मत का महत्व समझा.
वोटिंग के लिए सुबह से ही लगी भीड़
वोटिंग सुबह 7 बजे शुरु हुई. आपको बता दे राज्य के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गये. आपको बता दे मतदान के लिए राज्यभर में 35655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमायी है.
दो बुजुर्ग की मौत
आदिलाबाद में वोट देने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत वोटिंग के लिए लाइन में लगने के दौरान हो गयी. टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया, जबकि लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा पोलिंग बूथ में मीडिया से बात करने की वजह से बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. इस दौरान मतदान के वक्त चार जगह पर कांग्रेस से बीआरएस और बीजेपी-बीआरएस के कार्कर्ता भिड़ गए. कुछ जगहों पर लाठीचार्ज की भी खबर है.
बीआरएस और कांग्रेस के बीच टक्कर !
बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुनावी सभा में सत्तारुढ़ के. चन्द्रशेखर राव की सरकार पर जमकर हमला बोला था.इसके साथ ही तेलंगाना में कमल खिलने की बात कही थी. हालांकि, जैसी हवा बहा रही है और जानकार बता रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच है. इन दोनों के बीच ही टक्कर मानी जा रही है. भाजपा,बीआरएस और कांग्रेस ने धुरंधर प्रचार किया था.सभी ने जोर-शोर से अपने-अपने जीत के दावे किए हैं. आपको बता दे बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव दो विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में है. केसीआर गजवेल और कामारेड्डी दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. देश में पांच विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आयेगे.
4+