टीएनपी डेस्क(Tnp desk)-; तेलंगाना में आज सुबह 7 बजे से ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया. सुबह-सुबह ही वोटर अपने-अपने विधानसभा की बूथों के सामने कतारे लगाए हुए दिखे. सुबह 9 बजे तक 8.52 प्रतिशत तक वोटिंग देखने को मिली. दोपहर के बाद मतदान प्रतिशत इजाफा देखने को मिलेगा. राज्य में अभी बीआरएस की सरकार है. यहां कांग्रेस और बीआरएस के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिल रहा है. वही बीजेपी भी चुनाव में जीत का दावा कर रही है.इन तीनों दलों के आक्रामक प्रचार अभियान किया औऱ एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए. कांग्रेस और भाजपा ने बार-बार लोगों के बीच संबंधित मुद्दों को उठाया. आपको बता दें देश में पांच राज्य के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आने हैं. अभी तेलंगाना में के. चन्द्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं.
4+