TNP DESK: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अब कई तरह के शादी से जुड़े दिलचस्प वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें कुछ वीडियो काफी चौंकाने वाले भी होते हैं. कई लोगों को शादी में पैसे उड़ाने का काफी शौक होता है. खासकर जब दूल्हे की बारात निकलती है तो लोग नोटों की बारिश करते हैं. लेकिन अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दूल्हे के घर वाले शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर नोटों की बारिश कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के देव इलाहाबाद गांव का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. घर से बारात निकल रही होती है. लेकिन इसी बीच दूल्हे के घर वाले छत पर और जेसीबी पर चढ़कर दूल्हे के ऊपर नोटों की बारिश कर रहे हैं. दूल्हे के घर वाले 100, 200 और 500 के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपए इस शादी में उड़ाए गए. वही नीचे खड़े लोग नोटों को लूटने में लगे हुए हैं.
#सिद्धार्थनगर में #बारात पर लुटा दिए करीब 20 लाख..#छत और #JCB पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो वायरल..लड़के के घर वाले 100,200 और 500 के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आए..#देवलहवा गांव के अफजाल और अरमान की शादी का बताया जा रहा है वीडियो..#viralvedio pic.twitter.com/5LQeVoHlKi
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) November 20, 2024
लोगों ने कहा इनकम टैक्स करे जांच, चुनाव के समय कहां से आए उतने पैसे
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों पर भारतीय मुद्रा के अपमान का केस होना चाहिए. तो दूसरे ने लिखा कि इतने पैसे में तो गरीबों के घर में 6 शादियां हो जाती है. एक अन्य ने लिखा कि दिखावा इंसान से क्या नहीं करवा रहा है. अगर इसी पैसे को दान में दे देते, या किसी गरीब की शादी करवा देते तो खूब दुआ मिलती. तो वही एक यूजर ने लिखा कि आयकर विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर इनके आई का स्रोत क्या है. इसके अलावा निर्धारित टैक्स दिया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए. इमानदारी और मेहनत की कमाई को कोई ऐसे नहीं उड़ा सकता. दूसरी बात चुनाव के समय इतना पैसा आया कैसे इसकी भी जांच होनी चाहिए.
4+