टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी अधिक महत्व माना गया है. और वास्तु शास्त्र में वैसी तमाम चीजों का जिक्र किया गया है जिसे करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए. हिंदू धर्म में शुभ और शुभ मुहूर्त का भी जिक्र किया गया है.जिसमें लोग शुभ मुहूर्त पर ही कोई काम करते हैं या उसकी शुरुआत करते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण हमारे सुबह का उठना होता है. जब हम सुबह उठते हैं और कुछ ऐसी चीजें देख लेते हैं जिससे हमारा दिन खराब जाता है तो इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए वास्तु शास्त्र में ऐसी पांच चीजों का जिक्र किया गया है, जिसे सुबह उठते ही देखना अशोक माना जाता है और आपका दिन काफी खराब जाता है.
सुबह उठकर अपनी हथेलियों को देखना शुभ माना जाता है
आपने अपने घरों में बड़े बुजुर्गों से अक्सर ये बात कहते सुना होगा कि सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए, ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि आपकी हाथों में माता लक्ष्मी का वास होता है, जिसको देखने से आपका दिन काफी शुभ होता है, लेकिन गलती से भी आपने उठ कर कुछ और देख लिया तो फिर इसे आपका दिन खराब हो जाता है, वैसे तो सैकड़ों ऐसी चीजें है, जिसे देखना अशुभ होता है, लेकिन किन इसमें भी ऐसी पांच चीजें हैं जिसको भूलकर भी नहीं देखना चाहिए.यदि आप गलती से भी सुबह उठकर देखते है, तो आपके घर में कंगाली और गरीबी आती है यह पांच चीजें कौन सी है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
टूटी भगवान की मूर्तियां
वहीं ज्योतिषाचार्य की माने तो घर में कोई भी भगवान यानी देवी देवता की टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, अगर आपने इसे रखा है तो यह किसी अनहोनी का संकेत होता है. जिससे आपके जीवन में परेशानियाँ बढ़ती हैं.इसे कभी भी सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए.
जूठे या गंदे बर्तन
वहीं सुबह उठते ही जूठे या गंदे बर्तन देखने से भी आपको बचना चाहिए, इससे पारिवारिक रिश्ते में दरार पैदा होती है, और घर का माहौल खराब होता है, वहीं इसके साथ ही कंगाली भी आती है.
टूटा आईना
आप सभी को पता होगा कि घर में टूटा आईना नहीं रखना चाहिए, और ना ही इसमे मुंह देखना चाहिए, लेकिन अगर आप सुबह उठते ही टूटे हुए आईने में मुंह देखते हैं तो यह किसी अनहोनी का संकेत होता और इससे आपके जीवन में कष्ट बढ़ते हैं.
भूलकर भी बंद घड़ी नहीं देखना चाहिए
वास्तु शास्त्र की माने तो सुबह उठते ही आपको बंद घड़ी को नहीं देखना चाहिए वैसे तो बंद घड़ी को घर में भी रखना शुभ माना जाता है लेकिन गलती से अगर आपने सुबह उठकर उसे देख लिया तो आपके जीवन में परेशानियां आती हैं और इसे अशुभ माना जाता है.
अपनी या दूसरों की परछाई नहीं देखना चाहिए
वही सुबह उठते ही कभी भी अपनी या किसी दूसरे की परछाई को नहीं देखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप सुबह उठते ही परछाई देखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ हो सकता है.
4+