टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जो उम्मीदवार सरकारी बैंक की तैयारी कर रहें है उनके लिए एक जरूरी अपडेट है. IBPS ने राजस्थान समेत देशभर के बैंकों में वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी कुल 8611 पदों पर निकाली गई है.आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून तक है. उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी
IBPS में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 35,500 से एक लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
योग्यता
कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
आयु सीमा
इसमे भर्ती के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल तक की होनी चाहिए तभी उम्मीदवार इसमे अप्लाई कर सकते है.
सिलेक्शन प्रोसेस
IBPS में सिलेक्शन तीन चरण में होगा. जिसमे रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. रिटन टेस्ट 17 से 22 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
IBPS में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जबकि बाकी श्रेणियों के उम्मीदवार की आवेदन राशि 850 रुपए की है.
ऐसे करें अप्लाई
4+