टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के 4374 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मई तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधाम केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर निकाली गई वैकेंसी
Stipendiary Trainee, Technical Officer, Scientific Assistant & Technician के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
तकनीकी अधिकारी- 181 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट- 7 पद
तकनीशियन (बॉयलर अटेंडेंट)- 24 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी कैट-I- 1216 पद
शैक्षणिक योग्यता
12वी पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप भाभा परमाणु की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार barc.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
यूजर आईडी सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
इसके बाद भाभा भर्ती का फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें.
फॉर्म का एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
4+