काम की खबर:पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितने लगते है पैसे, और क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया, जान लीजिए नियम


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के दौर में आप भले ही कितनी भी पढ़ाई कर ले और बड़ी से बड़ी नौकरी कर ले लेकिन बिजनेस के आगे सभी फेल है.यदि आप बिजनेस के अच्छे जानकर है तो फिर आप रोजाना करोड़ों रुपये कमा सकते है, ऐसे में सभी के मन में बिजनेस करने का आइडिया जरूर आता है लेकिन जब क्षेत्र चुनने की बात आती है तो लोग यहां कन्फ्यूज हो जाते है.आजकल लोग ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिसका भविष्य आगे भी उज्ज्वल हो या जिसकी मांग आगे बढ़े.जिसके लिए पेट्रोल पंप खोलने का आइडिया एक अच्छा बिजनेस हो सकता है.
सुरक्षित व्यवसाय के लिए पेट्रोल पंप अच्छा विकल्प
यदि आप भी एक सुरक्षित व्यवसाय खोलना चाहते है, तो आप पेट्रोल पंप खोल सकते है लेकिन इसको खोलने के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम और शर्तें तय की गई है.जिसको पूरा करना जरूरी है.सरकार की गाइडलाइन को पूरा करते हुए अगर आप सफल होते है तो आपको पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस दिया जाता है.ऐसे में चलिए जान लेते है इसका पूरा प्रोसेस क्या है और इसको खोलने के लिए आपके पास कितनी पुंजी होनी जरूरी है.
सरकार ने तय किया है ये दिशानिर्देश
सरकार के तय नियमों के अनुरूप पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.वही 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. वही आपके पास जमीन होनी चाहिए जिसमे कोई भी कानूनी लाफड़ा या पचरा ना हो यानि विवादित जमीन नहीं होनी चाहिए.आप किराया का भी जमीन ले सकते है. इसके साथ ही आपके पास सरकार की ओर से तय न्युनतम पुंजी होनी जरूरी है.शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए थोड़ी बहुत बदलाव किया गया है.जिसको जानना हम सभी के लिए जरूरी है.आवेदक का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड होने पर उसकी शिकायतों को रद्द किया जा सकता है.
पेट्रोल पंप के लिए सबसे अहम है जमीन
पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे अहम हिसा जमीन होती है जिसके लिए शहरी क्षेत्र के लिए 1200 से 1600 वर्ग मीटर जमीन होना जरूरी है.वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए 800 से 1000 वर्ग मीटर जमीन तय की गई है.आपकी खुद की ज़मीन हो या आप लिज पर ज़मीन ले सकते है.पेट्रोल पंप के लिए सबसे अहम उसका लोकेशन होता है. वह ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां बिजनेस अच्छे तरीके से लंबे समय तक चल सके.
इतनी पुंजी की जरुरत पड़ती है
वही यदि पेट्रोल पंप खोलने के लिए पुंजी की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 20 लाख रुपए की जरूरत पड़ती है वही शहरी क्षेत्र में 25 से 30 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी तो वही अगर आप हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलते है तो आपको 50 लाख से 1 करोड़ तक की पुंजी लगानी पड़ेगी.सिक्योरिटी डिपॉजिट, टैंक, डिस्पेंसर मशीन, शेड, ऑफिस और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होता है. जमीन की कीमत इसमे शामिल नहीं होती.
इस तरह कर सकते है पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन
अब आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि इसके लिए आवेदन कैसे और कहां देना होता है तो आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोल और हिंदुस्तान पेट्रोल जैसी ऑयल कंपनियां समय समय पर विज्ञापन निकालती है.आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. फॉर्म भरने के बाद सिलेक्शन लॉटरी या मेरिट के आधार पर किया जाता है. यदी आपके एप्लिकेशन को सेलेक्ट किया गया है तो इसके बाद कंपनी आकर जमीन की जांच करती है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और अवेदक को पेट्रोल पंप कैसे संचलित करना उसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है जो कंपनी की ओर से होती है.पेट्रोल पंप में निवेश स्थान के हिसाब से तय किया जाता है.
महीने में कितनी होती है कमाई
अब चलिए आपको बता देते है कि पेट्रोल पंप से कितनी कमाई होती है तो आपको बता दें कि पेट्रोल पंप की कमाई मुख्य रूप से प्रति लीटर मिलने वाले कमीशन पर आधारित होती है. आमतौर पर पेट्रोल पर करीब 3 से 4 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है. अगर किसी पंप की रोज की बिक्री 3000 लीटर के आसपास है. तो महीने में अच्छी आमदनी बन सकती है.वही इसके साथ एयर फिलिंग, इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट्स, छोटी शॉप, कैफे और गाड़ी धुलाई जैसी सुविधाएं भी एक्सट्रा इनकम होता है.
4+