काम की बात : 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे ये तीन तरह के बैंक अकाउंट, पढ़ें RBI ने क्यों बड़ा फैसला


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):साल 2026 का पहला दिन यानी 1 जनवरी को देश के कई करोड़ खाताधारको को बड़ा झटका लगने वाला है और यह झटका आरबीआई और की ओर से लगेगा.दरअसल RBI ने तीन तरह के बैंक अकाउंट को 1 जनवरी से पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है.जिसे कई करोड़ देशवासी प्रभावित हो सकते है.ऐसे में आप भी फटाफट चेक कर लें कि कहीं आपका बैंक अकाउंट भी तो इनमें शामिल तो नहीं है.
पढ़ें RBI ने क्यों बड़ा फैसला
अब चलिए आपको बता देते है कि आरबीआई ने आखिर इतना बड़ा फैसला किस वजह से लिया है तो आपको बताये कि आरबीआई ने यह फैसला धोखाधड़ी के मामलों को रोकने, बैंकिंग सेक्टर में ट्रांसपरेंसी व डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और साइबर फ्रॉड के जोखिम को कम करने के लिए लिया है.अब चलिए जान लेते है किन-किन तरह के बैंक खाते आरबीआई की ओर से बंद कर दिए जाएंगे.
जल्दी करे चेक कहीं आपका भी खाता तो नहीं है शामिल
आपको बता दें कि कोई भी ऐसा बैंक खाता जिसमे पिछले 12 महीने या इससे ज्यादा समय से किसी भी तरह की गतिविधि यानि कि पैसा निकासी, पैसा जमा या और कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो वैसे बैंक खातों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.ऐसे बैंक खाते को निष्क्रिय बैंक खाते में शामिल कर दिया जाएगा.यदि बाद में कोई खाता धारक चाहे की वह अपने अकाउंट को चालू करवाना चाहता है तो करवा सकता है.इसके लिए बैंक की शाखा में जाकर आपको संपर्क करना होगा.
जीरो बैलेंस अकाउंट भी हो जाएंगे बंद
वहीं आरबीआई वैसे अकाउंट को भी 1 जनवरी से बंद कर देगा जिसमें लंबे समय से जीरो बैलेंस है.दरअसल, इस तरह के खाते में कोई भी गतिविधि नहीं होती है जिससे धोखाधड़ी की संभावना अधिक रहती है. जिसको देखते हुए आरबीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है.अगर आप भी चाहते हैं कि आपका जीरो बैलेंस खाता बंद न हो तो जल्दी से जाकर अपने खाते का केवाईसी करवाएं.
डोरमेट अकाउंट को भी कर दिया जाएगा बंद
आरबीआई डोरमेट अकाउंट यानि ऐसा अकाउंट जिसमे दो या तीन साल से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है उसको भी बंद कर देगी क्योंकि इस तरह के बैंक अकाउंट साइबर अपराधियों के निशाने पर होते है वो ऐसे हैक करके इससे लोगों को ठगते है.जिसको रोकने के लिए आरबीआई ने ये फैसला लिया है.
4+