टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :रविवार को बिहार में बागेश्वर बाबा का दूसरा दिन है , उनके आगमन से पहले और आगमन के बाद भी विवाद,बवाल और सियासत कम नहीं हो रही है. कई मंचों पर कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री कह चुके है कि , वो भारत को हिन्दु राष्ट्र बनायेंगे, इसे लेकर राजनीति, आऱोप-प्रत्यारोप और न जाने क्या-क्या नहीं हुआ .लेकिन, धीरेन्द्र शास्त्री अपनी बात को लेकर कायम है, पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ एक दिन एक साधु ने उनसे पूछा कि एक दिन हिन्दु राष्ट्र बनेगा, ये कैसे संभव है? मैने जवाब दिया कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है और बहुत जल्द इसकी घोषणा हो जाएगी’. उनके इस बयान से विवाद और सियासत में उबाल आ गया है. सत्ताधारी दल आरजेडी और जेडीयू समेत अलग-अलग दलों ने इस पर एतराज जताया है.
बिहार में बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा नहीं चलेगा-आरजेडी
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने बाबा के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आने को लेकर आशंका जताई थी कि वह धर्म के आधार पर समाज में भेदभाव करेंगे और हमारी आशंका सही साबित हुई. वे बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा चलाने के लिए पटना आए हैं. आरजेडी नेता इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली और महात्मा गांधी की कर्मस्थली है. बिहार की जनता खुद को भगवान के दूत बताने वाले ऐसे लोगों का एजेंडा नहीं चलने देगी.
देश संविधान से चलता है-जदयू
सत्ताधारी दल जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि ये देश बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए एक संविधान के आधार पर चल रहा है, जहां हर व्यक्ति का समान अधिकार है. चाहे धर्म कोई भी हो. उन्होंने साफ कहा कि धर्म आस्था का विषय है. यह न तो हिंदू राष्ट्र है और न ही इस्लामिक राष्ट्र.
बागेश्वर बाबा के बिहार में आगमन से पहले ही सियासत गरमाई हुई थी। कही उनके पोस्टर फाड़े गये तो कही बाबा पर टिप्पणियां भी की गई । उनके आगमन के बाद भी विवाद हो रहा है। अब देखना है कि, ओर आगे क्या-क्या होता है ।
रिपोर्ट - शिवपूजन सिंह
4+