टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाह रहे हैं या आपने काफी लंबे समय से आधार अपडेट नहीं कराया है तो आपको तुरंत अपना आधार अपडेट कराना होगा. ये हम नहीं बल्कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी कि यूआईडीएआई(UIDAI) लोगों से आग्रह कर रहा है. UIDAI का कहना है कि यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किया गया था तो आप अपने आधार कार्ड डिटेल को अपडेट करवा लें. इसके साथ में ही सभी को सलाह देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने घोषणा की है कि जिन भारतीय निवासियों ने पिछले 10 वर्षों में अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है, उन्हें सरकारी डेटाबेस में जानकारी की सटीकता जारी रखने के लिए दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए.
अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाकर अपना डिटेल करें अपडेट
लोग myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर सहायक दस्तावेज (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) अपलोड करके अपने आधार डिटेल को अपडेट कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने एक ट्वीट में कहा कि "विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं और लाभों का लाभ उठाने के लिए हमेशा अपने आधार में अपने दस्तावेजों को अपडेट रखें. आपके आधार में दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन शुल्क 50 रुपये हैं.”
आधार डिटेल कहां अपडेट करें
यूआईडीएआई के मुताबिक, आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा और डिटेल जैसे आधार में जनसांख्यिकीय डिटेल जिसमें नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि शामिल है, के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) के लिए, आपको निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा. इसके अलावा, आधार धारक, बच्चे (जो 15 वर्ष के हो चुके हैं) या अन्य जिन्हें अपने बायोमेट्रिक्स डिटेल - उंगलियों के निशान, आईरिस और तस्वीरों को अपडेट करने की आवश्यकता है, उन्हें भी आधार नामांकन केंद्र पर जाने की आवश्यकता है.
आधार कैसे अपडेट करें
आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
4+